लुधियाना। कबर से निकाले गए महिला के शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि मारपीट करके उसकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और उसकी पसली भी फ्रेक्चर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति इशराज अंसारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है, जो अभी फरार है। पीड़िता शाहजहां अंसानी के रिश्तेदारों का आरोप है कि इशराज अंसारी किसी अन्य महिला के साथ भाग गया है। पीड़िता के भाई मेहताज अंसारी ने बुधवार को पुलिस को शिकायत देकर आरोप था कि इशराज अंसारी ने उसकी बहन का कत्ल किया है और उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए। एसीपी पूर्वी दविंदर चौधरी के मुताबिक शिकायत के आधार पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से शव को निकलवाया गया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसमें हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।