Rohtak News (आज समाज) रोहतक: शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचारी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसे रोहतक के सांपला आना था। जिसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया।अपहरणकर्ता ने उसके परिजनों से 5 लाख रुपए की मांग की। इसी बीच शनिवार को उसका शव रोहतक में मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान दिल्ली के राजू एक्सटेंशन निवासी 32 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। वह दिल्ली जल बोर्ड में काम करता था। दीपक के अपहरण की शिकायत झज्जर जिले के आसौदा थाने में दर्ज कराई गई थी। दिल्ली के नगली विहार एक्सटेंशन निवासी दीपक ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद झज्जर जिले के थाना आसोदा में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में बताया कि उसका जीजा दिल्ली के राजु एक्टेशन निवासी करीब 32 वर्षीय दीपक दिल्ली जलबोर्ड में नौकरी करता है। शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे घार से गाड़ी में सवार होकर पेपर देने रोहतक के सांपला के लिए चला था। शाम करीब 7 बजे उसकी बहन ममता के पास उसके जीजा दीपक के नंबर से फोन आया। फोन पर कहा कि उसका कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया है। उसे छुड़वाने के लिए 5 लाख रुपए मांग रहे थे। तुरंत रुपए का इंतजाम करके छुड़वा लें। शिकायतकर्ता ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उनसे बात की और 5 लाख रुपए लेकर नांगलाई बुलाया। इसके बाद पीड़ित ने द्वारका के सेक्टर 17 पुलिस थाने में शिकायत दी और उनकी टीम के साथ नांगलोई गए। पुलिस के साथ काफी देर इंतजार किया। फिर से अपहरणकर्ता का फोन आया और उन्हें बहादुरगढ़ बुलाया। इसके बाद सांपला पुलिस थाना में संपर्क करके बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर गए। इसके बाद अपहरणकर्ता का फिर से फोन आया और पैसे देने के लिए सेक्टर 6 मोड़ पर बुलाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ उसके जीजा को तलाश किया और रोहद टोल के पास पहुंचे। वहां पर फुटेज चेक की तो पता देखा कि उसके जीजा अपनी गाड़ी में शाम 5 बजकर 11 मिनट पर अकेला ही सांपला से बहादुरगढ़ की तरफ जा रहा है। उनकी गाड़ी में कोई भी दिखाई नहीं दिया। जिससे स्पष्ट हुआ कि उसके जीजा दीपक का अपहरण बहादुरगढ़ एरिया में हुआ है। जिसके बाद झज्जर के आसौदा थाने में शिकायत दी।
झज्जर के आसौदा थाने के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने पहले ही अपहरण और फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर दीपक की तलाश शुरू कर दी थी। अब शव मिलने के बाद धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है। आईएमटी थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव कारौर के पास दुल्हेड़ा माइनर में एक व्यक्ति का शव मिला है। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसकी पहचान हो गई है। इस संबंध में झज्जर में पहले ही एफआईआर दर्ज है। पुलिस जांच कर रही है।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…