Karnal News: सड़क किनारे मिला करनाल के गांव गोगड़ीपुर के चौकीदार का शव

0
137
सड़क किनारे मिला करनाल के गांव गोगड़ीपुर के चौकीदार का शव
Karnal News: सड़क किनारे मिला करनाल के गांव गोगड़ीपुर के चौकीदार का शव

सिर पर थे चोट के निशान
Karnal News (आज समाज) करनाल: गांव गोगड़ीपुर के बस अड्डे के नजदीक सड़क किनारे चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में मिला। चौकीदार के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। मृतक की पहचान गोगड़ीपुर निवासी 55 वर्षीय बलिंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, वह गांव में ही चौकीदार था और रात को ड्यूटी पर गया था। आज सुबह चौकीदार का शव अड्डे के नजदीक सड़क किनारे लहू लुहान अवस्था में मिला।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव के सरपंच व परिजन राजबीर ने बताया कि जब वह शव के पास गए तो चौकीदार मृत पड़ा था। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए है। चौकीदार को किसी वाहन ने टक्कर मारी हैं या फिर किसी ने हत्या की हैं, उसका पता नहीं हैं लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। राजबीर ने बताया कि कुछ साल पहले बलिंदर की पत्नी की भी मौत हो गई थी। चौकीदार का एक ही बेटा हैं। पहले मां की मौत हो गई थी और आज पिता भी इस दुनिया से चले गए। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

मौत के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा

मधुबन थाना में जांच अधिकारी लछमन सिंह ने बताया कि चौकीदार का शव बरामद हुआ है। सिर में चोट के निशान पाए गए है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं। परिजनों के ब्यानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा