21 जनवरी को लापता हुआ था युवक
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: थाना सारन क्षेत्र में 60 फुटा रोड स्थित एक नाले से युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक की पहचान पर्वतीय कॉलोनी निवासी विराट शाही के रूप में हुई है। विराट 21 जनवरी से लापता था। पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासी रोशन ने डबुआ जाते समय नाले के पास भीड़ जमा देखी और पुलिस को सूचित किया। सारन थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया।

पार्टी में शामिल होने गया था विराट

पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले भूपेंद्र शाही ने बताया कि उनका बेटा विराट 21 जनवरी को सेक्टर 10 में एक पार्टी में शामिल होने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उन्होंने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करा दी थी। सोशल मीडिया पर नाले से शव मिलने की खबर देखकर वे मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान उनके बेटे के रूप में हुई।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएचओ सारन ने बताया कि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा