पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

0
414
dead body of milas youth hanging on tree
आज समाज डिजिटल,हथीन:
समीपवर्ती गांव भमरोला जोगी के जंगल में कीकर बबूल के पेड़ पर 31 वर्षीय युवक सतबीर की लाश मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। मृतक सतबीर 25 जुलाई से गांव से लापता था। उसके भाई राहुल ने इस बारे में संबंधित बहीन  थाना में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जांच अधिकारी रविदत्त ने बताया कि प्रथम  द्रष्टया सतबीर ने आत्म हत्या की है। लाश पेड़ पर सड़ चुकी थी।