Jhajjar News: झज्जर में सिंचाई विभाग के बेलदार का शव मिला

0
156
Jhajjar News: झज्जर में सिंचाई विभाग के बेलदार का शव मिला
Jhajjar News: झज्जर में सिंचाई विभाग के बेलदार का शव मिला

जींद के डावोला का रहने वाला था वजीर
(आज समाज) झज्जर: जिले के एक गांव से गुजर रही नहर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

8 साल से सिंचाई विभाग कर रहा था नौकरी

मृतक की पहचान 32 वर्षीय वजीर पुत्र देवाराम निवासी डावोला जिला जींद के रूप में की गई है। मृतक शादीशुदा था जिसकी एक बेटी है। वब करीब 8 साल से सिंचाई विभाग में कौशल रोजगार के तहत बेलदार के पद पर खाचरोली माइनर पर कार्यरत था। झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एचसी राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मातनहैल गांव के पास से गुजरने वाली नहर के पास एक युवक का शव मिला है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया पुलिस जांच में सामने आए हैं कि मृतक सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई सुन्हेरा के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द नए सिरे से होगा सीईटी, 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे