Gurugram News: गुरुग्राम फ्लैट में मिली जम्मू की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लाश

0
86
Gurugram News: गुरुग्राम फ्लैट में मिली जम्मू की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लाश
Gurugram News: गुरुग्राम फ्लैट में मिली जम्मू की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लाश

कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लाश मिलने से हडकंप मंच गया। मृतक की पहचान जम्मू की रहने वाली सिमरन सिंह के तौर पर हुई जोकि रेडियो जॉकी थी। सिमरन की लाश गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित कोठी नंबर 58 में मिली। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक सिमरन ने कोठी के कमरे में फंदा लगाया। इसके बारे में सिमरन के साथ रहने वाले ही एक दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। यहां सिमरन समेत कुछ दोस्तों ने मिलकर यह कोठी किराए पर ली थी।

सिमरन सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी। इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख फॉलोअर्स थे। सिमरन ने आखिरी पोस्ट 13 दिन पहले की थी। जिसमें उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की। गुरुग्राम पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

जम्मू की धड़कन के नाम से भी जाना जाता था सिमरन को

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक यह मामला बुधवार का है। सिमरन मूल रूप से जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी। उसने जम्मू में ही आरजे के तौर पर रेडियो मिर्ची जॉइन किया था। कुछ साल काम करने के बाद वह आरजे के तौर पर खूब मशहूर हुईं। इसके बाद उसने 2021 में नौकरी छोड़ दी और दिल्ली आ गई। यहां आकर वह गुरुग्राम में रहने लगी। गुरुग्राम में रहने के दौरान वह फ्रीलांस तौर पर काम करती थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती थी। वह इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती रहती थी। उसे जम्मू की धड़कन के नाम से जाना जाता था।

दोस्त ने दी सूचना

गुरुग्राम पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे सिमरन सिंह के एक दोस्त ने पुलिस को फोन किया। वह भी उसी घर में रहता था। उसने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है।

पुलिस टीम कोठी पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो सिमरन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सिमरन के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला, जिससे उसके खुदकुशी करने के कारण का पता चल सके। पुलिस ने कोठी से सबूत वगैरह खंगाले। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युर्री में भेज दिया।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार