Aaj Samaj (आज समाज), Dead Body Of Girl, करनाल, 7जुलाई, इशिका ठाकुर : 

करनाल के गांव काछवा की दो नाबालिग लड़कियों के द्वारा गांव के नजदीक wjc में छलांग का मामला सामने आया था । जिसमें एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था तथा दूसरी लड़की जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष, वह नहर में डूब गई थी।

5 जुलाई को एक लड़की के नहर में कूदने की सूचना मिली थी

इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि घटना के संबंध में रामनगर थाना पुलिस में 5 जुलाई को एक लड़की के नहर में कूदने की सूचना मिली थी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के द्वारा नहर में खोजबीन की गई लेकिन नाबालिग लड़की का कोई अता पता नहीं चल सका था। इसके बाद आज नहर में लापता नाबालिग लड़की का शव पिचोलिया हेड से बरामद हुआ है। पुलिस ने नाबालिक लड़की के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दूसरी नाबालिग लड़की जिसने उस समय नहर में छलांग लगाई थी उसे मौके पर मौजूद महिलाओं द्वारा नहर में चुन्नी आदि फेंक कर बचा लिया गया था। इस मामले पर जानकारी देने के लिए दूसरी नाबालिग लड़की मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार नहीं है जैसे ही वह इस संबंध में जानकारी देने में समर्थ होगी तो उससे पूछताछ की जाएगी कि दोनों नाबालिग लड़कियों ने आखिर नहर में जो छलांग क्यू लगाई थी। मृतक नाबालिग लड़की कक्षा प्लस टू की पढ़ने वाली थी।

पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि यह आत्महत्या है या हत्या

इस संबंध में मृतक नाबालिक लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर दोनों नाबालिग लड़कियां नहर तक कैसे पहुंची और नहर में छलांग लगाने के पीछे उनका क्या कारण रहा है। परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां आपस में दोस्त की कुछ समय पहले एक ही कक्षा में पढ़ती थी।फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips: व्यापार में होगी वृद्धि और धन से भरेगी तिजोरी, अपनाये वास्तु से जुड़े कुछ उपाय

यह भी पढ़ें : Scrutiny Committee Meeting: एम.सी. एरिया से बाहर की 11 कॉलोनियों को मिली हरी झंडी,आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित होंगे मामले : अनीश यादव उपायुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook