Old Police Station Samalkha : समालखा में पुराने थाने की दीवार के पास कर्मचारी का शव मिला

0
119

Aaj Samaj (आज समाज)Old Police Station Samalkha,पानीपत : शहर के पुराने थाने की दीवार के पास एक कर्मचारी का शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे चौकी इंचार्ज वीरेंद्र ने बताया कि आज सुबह के समय सूचना मिली कि हथवाला रोड पर पुराने थाने की दीवार के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करीब 40- 42 वर्षीय श्रवण निवासी सीताराम कॉलोनी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक बीबीएमबी सिवाह में नौकरी करता था। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पानीपत सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook