Delhi Vlogger Shrutika Death: हरियाणा में नहर में मिला दिल्ली की व्लॉगर का शव

0
104
Delhi Vlogger Shrutika Death: हरियाणा में नहर में मिला दिल्ली की व्लॉगर का शव
Delhi Vlogger Shrutika Death: हरियाणा में नहर में मिला दिल्ली की व्लॉगर का शव

झगड़े के बाद अपने लिविंग पार्टनर के साथ नहर में लगाई थी छलांग
युवक निकल आया था बाहर
Delhi Vlogger Shrutika Death(आज समाज) पानीपत: गत 5 फरवरी को लिव इन में रहने वाले पार्टनर से मिलने आई पानीपत दिल्ली की व्लॉगर का शव नहर से मिल गया है। युवती ने झगड़े के बाद अपने लिविंग पार्टनर के साथ नहर में छलांग लगाई थी। लेकिन युवक तुरंत ही बाहर निकल आया था और युवती पानी में डूब गई थी। 25 वर्षीय श्रुतिका की डेड बॉडी सोनीपत के खुबड़ू झाल में मिली है। मामले की शिकायत युवती की मां ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव इन में थी श्रुतिका

थाना मॉडल टाउन में दी शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया कि बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव इन में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। श्रुतिका 5 फरवरी को संजीत से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। उसी रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने परिजनों से मोबाइल पर चैट की।

होटम के आदमी ने बताया लड़की नहर में कूद गई

जिसमें लिखा कि संजीत के साथ दो अन्य लड़के भी हैं। संजीत के साथ कहासुनी हो रही है। संजीत ने उसकी दी रिंग बेच दी है। 6 फरवरी को श्रुतिका ने जो खाना आॅर्डर किया था, उस नंबर पर फोन किया तो एक होटल पर संपर्क हुआ। जहां एक आदमी ने बताया कि आपकी लड़की नहर में कूद गई है। उसके बाद परिजनों को पुलिस से भी सूचना मिली।

मानसिक रूप से परेशान करता था संजीत

मां शालिनी ने आरोप लगाया है कि बेटी श्रुतिका को संजीत मान मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई की थी। संजीत से तंग आकर ही श्रुतिका नहर में कूदने के लिए निकली थी। जिसमें होटल कर्मचारियों ने उसे रोका। फिर संजीत भी मौके पर आया। बाद में दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका नहीं निकल पाई।

ये भी पढ़ें : हिसार में जीजा-साली ने जहर निगल कर की आत्महत्या