इशिका ठाकुर,करनाल, 13अप्रैल:
करनाल के काछवा पुल के पास नहर में एक युवक व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। राहगीर जो नहर के पास से निकल रहे थे उन्होंने अज्ञात शव को पानी में तैरता हुआ देखा उसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस के द्वारा गोताखोरों को फोन किया गया जिन्होंने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला गया। पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है।
गोताखोरों को मौके पर बुलाकर शव को नहर से बाहर निकाला गया
गुरुवार को काछवा पुल के पास नहर में लोगों ने एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को मौके पर बुलाकर शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस में भिजवा दिया। वहीं आसपास के एरिया में जानकारी दे दी गई है ताकि जल्द से जल्द इस शव की पहचान हो सके।
पुलिस जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि काछवा पुल के पास नहर से एक युवक का शव मिला है। शव 5-6 दिन पुराना लग रहा है। वही देखने से व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष लग रही है। फिलहाल शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है इसलिए शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि इसके साथ कोई हादसा हो सकता है क्योंकि अगर इसके शरीर पर कोई चोट के निशान होते तो आशंका जताई जाती की इसका मर्डर करके नहर में फेंका गया है. फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया गया है। अगर 72 घंटों तक इसके पहचान नहीं होती तो शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Summer skincare tips: गर्मी के मौसम में पाएं हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस