Rewari News: रेवाड़ी में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव

0
109
रेवाड़ी में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव
रेवाड़ी में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस को कोसली बाइपास से एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश बरामद हुई हैं। शव की पहचान झज्झर जिले के गांव अंबोली निवासी रामकुमार (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से होगा। पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई करेगी। जानकारी अनुसार कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसली में बाइपास के पास खेतों में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर छानबीन की। ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि मरने वाला व्यक्ति झज्झर जिले के गांव अंबोली का रहने वाला रामकुमार (65) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भेजा। साथ ही रामकुमार की मौत को लेकर सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव को देखने वाले व्यक्तियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।