Sonipat Crime News: सोनीपत के गोहाना की मीट मार्केट में युवक का शव मिला

0
162
सोनीपत के गोहाना की मीट मार्केट में युवक का शव मिला
सोनीपत के गोहाना की मीट मार्केट में युवक का शव मिला

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सोनीपत के गोहाना में बुधवार सुबह मीट मार्केट में एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह की सैर के लिए निकले लोगों ने शव को देखकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गोहाना में लोग सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे। इस बीच बस स्टैंड के सामने बनी मीट मार्केट में एक युवक का शव पड़ा देखा। युवक की उम्र 30 से 35 साल के करीब है। लोगों ने बताया कि युवक जिस हालत में गिरा पड़ा था, उससे यही लग रहा है कि वह लघुशंका करते हुए अचानक मौत के आगोश में समा गया। शरीर के ऊपरी हिस्से पर फिलहाल चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। सूचना मिलते ही गोहाना सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर वारदात को लेकर जानकारी जुटाई है। इस बीच कोई भी व्यक्ति युवक की पहचान नहीं कर पाया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है । युवक की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में ही हो पाएगा।