Karnal News: करनाल के खेतों में मिला युवक का शव

0
156
करनाल के खेतों में मिला युवक का शव
करनाल के खेतों में मिला युवक का शव

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के छप्परा खेड़ा गांव के खेतों में पानी की होद में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब मालिक खेत में गया तो उसने पानी की होद में युवक के शव को पड़ा हुआ देखा। पास में ही होद पर एक गिलास, लाइटर व तंबाकू बरामद हुआ है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। खेत के मालिक जसबीर ने बताया कि देर रात करीब 9 बजे वह खेत से गया था। उस समय वहां पर कुछ नहीं था। आज सुबह जब खेत में पहुंचा और पानी की होद पर देखा तो एक युवक का शव पानी की होद में पड़ा था। पास में एक खाली बोतल गिलास, लाइटर व तंबाकू पड़ा था। इसके अलावा वहां न तो कोई वाहन मिला और न ही अन्य कोई सामान।

रात को शव को फेंकने की आशंका

जसबीर ने बताया युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। इसको कभी पहले यहां पर नहीं देखा। हो सकता है कि किसी ने रात को युवक के शव को उनकी पानी की होद में फेंक दिया हो और किसी को शंक न हो उसके लिए मौके पर शराब की बोतल सहित अन्य सामान रख दिया हो। जसबीर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने तलाशी ली लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। युवक ने लाल और काले की रंग की शर्ट डाल रखी है और ब्राउन कलर की पेंट डाल रखी है और हाथ में रखी बंदी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।