मृतक की नहीं हुई शिनाख्त
(आज समाज) रोहतक: जिले के गांव सांघी के पास मानइर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव इतनी गली-सड़ी अवस्था में था कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। माइनर में शव को बांध कर फेंगा गया था। पुलिस ने सिंचाई विभाग में कार्यरत सतीश निवासी गांव छिछड़ाना की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई। शव की अवस्था देख कर लगा रहा था कि वह काफी दिन पुराना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस को दी शिकायत में सिंचाई विभाग के कर्मचारी सतीश ने बताया कि उसकी ड्यूटी 1 आर कटवाड़ा माइनर पर लगी हुई है। माइनर पर साइफन जाल लगा हुआ है। वह इसकी सफाई करता है। गुरुवार को वह साहिल के साथ साइफन जाल की सफाई करने के लिए माइनर पर पहुंचे और सफाई करने लगे। इसी दौरान एक प्लास्टिक की पल्ली में एक व्यक्ति का शव मिला। जिसका शरीर पूरी तरह से पल्ली से ढका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष लग रही है। वहीं शव के पैर भी बंधे हुए थे। मृतक के दाएं हाथ पर एसके, ज्योति, ओम और मां का टैटू गुदा हुआ है। सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। हत्या का केस दर्ज किया गया है।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…