आज समाज डिजिटल, अम्बाला शहर
बुधवार की रात शहर के जंडली स्थित शराब के ठेके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला जब करिंदे ने ठेके का शटर उठाया। उस समय युवक फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की मौजूदगी में युवक को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सैक्टर-9 थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम अभिषेक था, उसकी उम्र 22 साल थी। वह बिहार के बेगुसराए का रहने वाला था। उसे उसके जीजा ने लक्ष्मण सिंह ने ही यहां बुलाया था, जोकि करीब 5-6 सालों से ही यहां रह रहा था।
लक्ष्मण के मुताबिक उसका साला मानसिक तौर पर सही नहीं था। बुधवार की रात करीब 11 बजे चला गया था और उसका साला वहीं ठेेके में सो गया था। सुबह जब उसने आकर देखा तो अभिषेक चादर से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर चुका था। वहीं, थानाअध्यक्ष ने बताया कि आई.पी.सी.की धारा 174 की कार्रवाई करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।