Dead Body Of A Young Man : गांव शेखपुरा जागीर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,

0
287
गांव शेखपुरा जागीर में मिला युवक का शव
गांव शेखपुरा जागीर में मिला युवक का शव

Aaj Samaj (आज समाज),  Dead Body Of A Young Man, करनाल, 3जुलाई, इशिका ठाकुर
करनाल के गांव शेखपुरा जागीर के तालाब में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक युवक का नाम आजम बताया जा रहा है। मृतक आजम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तथा आजम के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

परिजनों के मुताबिक आजम की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी

मृतक के पिता कमालुद्दीन का कहना है कि आजम ने ईद मनाई थी। वह सारा दिन अपने दोस्तों के साथ था। बाद दोपहर करीब 3 बजे घर आ गया था। रात को करीब 9 बजे उसके पास एक फोनकॉल आया और वह यह कहकर घर से निकला कि वह 10 मिनट में वापस घर आने की बात कहकर घर से गया था। जब उनके पास साढ़े 9 बजे कॉल किया तो वह बोला कि पांच मिनट घर वापिस आ रहा है, लेकिन उसका फोन बंद मिला काफी प्रयास करने के बाद भी जब आजम नहीं मिला तो इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पुलिस में दी गई।

परिजनों के मुताबिक आजम की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी और वह सबके साथ घुल-मिलकर रहता था। लेकिन उम्मीद नहीं थी कि कोई उसके साथ ऐसा भी कर सकता है। जिस नम्बर से कॉल आया था वह पुलिस को दे दिया गया है, नंबर ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है। नंबर की अभी खास जानकारी नहीं मिली है।

अभी तक मृतक का मोबाइल बरामद नहीं है

वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना के SHO जंगशेर सिंह का कहना है मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। अभी तक मृतक का मोबाइल बरामद नहीं है। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Electrocution Death : करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें : Odisha High Court : जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के लिए बीजेपी नेता ने ओडिशा हाई कोर्ट में दायर की जनहित याचिका

Connect With Us: Twitter Facebook