Dead body Of A Young Man : सड़क के किनारे खाई में मिला एक युवक का शव, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई की शुरू

0
282
खाई में मिला एक युवक का शव
खाई में मिला एक युवक का शव
  • लबकरी से इंद्री की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे खाई में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू की

Aaj Samaj (आज समाज), Dead body Of A Young Man , इंद्री 7 जून , इशिका ठाकुर:
लबकरी से इंद्री की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे खाई में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव चंद्राव निवासी जगदीश के रूप में हुई है। जिसकी उमर करीब 35 साल बताई जा रही है जो कि शादियों में ढोलक बजाने का काम करता था। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंच गई।

जांच के दौरान पुलिस ने युवक के गांव चंद्राव का जगदीश है होने की पुष्टि की है जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई उधर सूचनाा मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक जगदीश के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। वहीं स्पेशल जांच के लिए एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर बुलाई गई जिसने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

जहां पर मृतक शव मिला उससे लगभग 200 मीटर की दूरी पर उसकी बाइक मिली है वहीं से उसका मोबाइल मिला है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह हत्या है या दुर्घटना ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल अभी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल होस्पिटल भेज दिया है।

मृतक के पिता के आरोप

वहीं मृतक जगदीश के पिता देशराज ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है क्योंकि गांव में ही जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर के गांव के और समीप के ही गांव के रहने वाले लोगों ने उसके बेटे की हत्या करके यहां पर उनके शव को फेंक दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

मृतक के शरीर पर चोटों के निशान

वर्जन: इंद्री डीएसपी सुभाष चंद का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि गांव लबकरी के पास एक शव मिला है शव की शिनाख्त गांव चन्द्राव के रहने वाले जगदीश के रूप में हुई है मौके से जो भी अहम सबूत मिले हैं जुटा लिए लिए गए हैं। परिजनों के बयानों के आधार पर एफआरआई दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं ओर उसकी शव से 200 मीटर की दूरी पर उसकी बाइक और जूते भी मिले हैं। और उसका मोबाइल भी वहीं से मिला है। जिससे मामला संदेहजनक लग रहा है। लेकिन अभी ये नही कहा जा सकता है कि ये हत्या है या कोई एक्सीड़ेंट है। मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया है गांव में ही जमीनी विवाद भी चल रहा था उन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों के लेकर अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

यह भी पढ़ें : Cyber Crime Awareness Campaign : साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Connect With Us: Twitter Facebook