यमुनानगर : घर में अकेली रह रही महिला का मिला शव 

0
666
प्रभजीत सिहं लक्की, यमुनानगर :
गुरु तेग बहादुर नगर में एक महिला का शव घर से बरामद हुआ, जब दुर्गंध आई तो इसकी सूचना पर पुलिस को पड़ोसियों ने दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फरकपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरु तेग बहादुर नगर में एक महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ है जिसमें से बदबू आ रही है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जाकर देखा तो शव काफी पुराना हो गया है और बुदबू रही थी । आसपास जांच की तो सामने आया कि महिला काफी समय से मृत पड़ी हुई थी किसी ने नहीं देखा इसलिए शक सड़ने लग गया था। महिला की पहचान गुरु तेग बहादुर नगर निवासी 60 वर्षीय सर्वजीत कौर के नाम से हुई। बताया जा रहा है कि महिला की 25 साल पहले शादी हुई थी और शादी के बाद तुरंत तलाक हो गया उसके पास एक 23 वर्षीय बेटा था जिसकी बीमारी के बाद मौत हो गई अब उसके पास उसकी बुजुर्ग मां रह रही थी लेकिन वह भी कुछ समय से अपनी बेटी के पास लुधियाना गई हुई थी। इस समय घर में अकेली महिला ही रह रही थी जिसका शव बरामद हुआ है फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया जिसके लिए पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया।