Dead Body Of A Woman : गांव सुरजनवास के पास नहर में मिला 50 वर्षीय महिला का शव

0
218
नहर में मिला 50 वर्षीय महिला का शव
नहर में मिला 50 वर्षीय महिला का शव
  • बेटे की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

Aaj Samaj (आज समाज), Dead Body Of A Woman , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप मंडल के गांव सुरजनवास के पास नहर में एक लगभग 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के बेटे उम्मेद सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कनीना का स्थाई निवासी है तथा खेतीबाड़ी का काम करता है।

पिछले कुछ दिनों से थी मानसिक रूप से परेशान

वह परिवार सहित अपने ट्यूबवेल पर रहता है। उसके पिता का देहांत हो चुका है। उसकी माता कौशल्या भी उसके साथ ट्यूबवेल पर ही रहती थी। जो पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। गत 3 सितंबर को समय दोपहर लगभग 12:30 बजे कुए से गांव में जाने की कहकर गई थी।

इस दौरान वे बाजरे की कटाई कर रहे थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं पहुंची तो उन्होंने गांव में जाकर पूछताछ की तथा गांव में काफी तलाश किया लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। फिर उन्हें सूचना मिली की गांव सुरजनवास की नहर में एक मृतक महिला का शव मिला है। इसके बाद वाट्सएप ग्रुप में देखने पर पता चला की वह उसकी माता कौशल्या का ही शव है।

यह भी पढ़े  : Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook