मुगल कनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मिला शव

0
295
Dead body of a person found under suspicious circumstances in Mughal Canal karnal
Dead body of a person found under suspicious circumstances in Mughal Canal karnal

इशिका ठाकुर,करनाल:
शहर के मुगल कनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। डॉयल 112 की टीम व क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की शिनाख्त के लिए प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

मुगल कनाल मार्किट में मिला व्यक्ति का शव, ठंड से मौत की आशंका

सोमवार सुबह मुगल कनाल मार्किट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। मार्किट के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव की पहचान के लिए मार्किट में लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मुगल कनाल में आस-पास मांगकर खाता था।

कुछ दिन पहले सीएसआरआई के पास मिला था बुजुर्ग का शव

कुछ दिन पहले सीएसआरआई के पास करीब 82 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। आशंका जताई गई थी कि बुजुर्ग की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। आज मुगल कनाल में एक व्यक्ति का शव मिला है। इसमें भी ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा की व्यक्ति की मौत का कारण क्या है।

ये भी पढ़ें : सर्व सम्मति से चुना गया प्रवेश कुमारी को जिला परिषद का अध्यक्ष तथा रीना को उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook