Rohtak News: रोहतक के जलघर में मिला व्यक्ति का शव

0
149
रोहतक के जलघर में मिला व्यक्ति का शव
रोहतक के जलघर में मिला व्यक्ति का शव

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के गांव खेड़ी साध स्थित पानी की डिग्गी (जलघर) में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी संदिग्ध हालात में मौत होना पाया गया है। आज सुबह जब लोग घूमने गए तो जलघर के पानी में शव मिला। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है। इधर, मौत के स्पष्ट कारण भी नहीं हो पाए हैं कि वह खुद फिसलकर गिरा है या किसी अन्य कारण से। क्योंकि मृतक सभी कपड़े पहने हुए था। जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह फिसलकर पानी में गिर गया होगा। पुलिस के अनुसार शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले, जिससे मौत होने की बात स्पष्ट हो सके। आईएमटी थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी साध के जलघर में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए आसपास से पूछताछ के आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मौत के कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के कारणों का पता लग सके।