Kurukshetra News :कुरूक्षेत्र में व्यक्ति का मिला शव

0
236

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: कुरूक्षेत्र के पिहोवा में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लाश को मौके पर पहुंच कर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP हॉस्पिटल में भेज दिया है। जिला कुरूक्षेत्र की पिहोवा अनाज मंडी में एक लावारिस व्यक्ति की शव मिला है। शव किसका है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं शव के पास से एक इंजेक्शन, पलाश और एक ईंट मिली है। पार्षद प्रतिनिधि रॉकी शर्मा वार्ड नंबर 4 ने बताया कि वह किसी काम से अनाज मंडी पिहोवा में आया था। उसने देखा कि मंडी में एक व्यक्ति का लावारिस शव पड़ा है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लावारिस शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल का जायजा लेना शुरू कर दिया। सब इंस्पेक्टर हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अनाज मंडी पिहोवा में एक लावारिस अवस्था में लाश होने की सूचना मिली थी। वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जांच में जुट गए। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि लाश के पास से एक इंजेक्शन, पलाश और एक ईंट मिली है। उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई भी कागज या ऐसी वस्तु या आईडी नहीं मिली है जिससे कि मृत व्यक्ति की शिनाख्त हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लास्ट को अपने कब्जे में लेकर कुरूक्षेत्र की छठखढ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का असली कारण क्या है।