इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल के सोंकडा गांव में नहर में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश किसी 45 से 50 साल के व्यक्ति की थी। इस नहर में पानी पंजाब से अम्बाला , कुरुक्षेत्र होते हुए आता है , ऐसे में लग रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश आई है वो पीछे किसी शहर से आई है। जैसे ही मनरेगा के लिए काम कर रही महिलाओं ने इस लाश को देखा उन्होंने करनाल पुलिस और गोताखोर को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें : दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की हुई मौत
शव की तस्वीर अलग अलग थानों में पहुंचा दी
गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया की मनरेगा के तहत कुछ महिलाएं काम कर रही थी जिन्होंने शव देखते उन्हें फोन करते हुए बताया कि यहां पर एक लाश मिली है जो कि सरदार जी की लग रही है गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 112 को फोन किया गया , प्रगट सिंह ने बताया कि जो शव नहर से मिला है वह लगभग 45 से 50 साल की उम्र के किसी सरदार का है जो कि लगभग 5 दिन पुराना लग रहा है,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और शव की तस्वीर अलग अलग थानों में पहुंचा दी है ताकि पता चल सके कि ये शव किस व्यक्ति का है और कहां से आया है।
गोताखोर प्रगट सिंह के आने के बाद शव को बाहर निकाला
जांच अधिकारी दया सिंह ने बताया कि हमारे पास 112 पर कॉल आई थी कि सोंकडा गांव नहर के पास एक लाश बहती हुई जा रही है जांच अधिकारी ने बोला कि मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस और कंट्रोल रूम में इस संबंध में सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर के किनारे लगाया और गोताखोर प्रगट सिंह के आने के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया । शव की जांच करने पर शव के पास से कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है जिससे शव की पहचान की जा सके नहीं , शव को शव गृह में रखवा दिया गया है ।