Panipat News: पानीपत में श्मशान घाट में मिला 6 माह की बच्ची का शव

0
133
Panipat News: पानीपत में श्मशान घाट में मिला 6 माह की बच्ची का शव
Panipat News: पानीपत में श्मशान घाट में मिला 6 माह की बच्ची का शव

शव को श्मशान में छोड़ने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर स्थित राजीव कॉलोनी के पास श्मशान मुक्ति धाम के गेट के पास एक 6 माह की बच्ची का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। श्मशान में बच्ची का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शव को कपड़े से ढककर यहां छोड़ा गया था। धाम के सेवक ने जब बच्ची के शव को देखता तो वह घबरा बया। उसने तुरंत मामले की सूचना किला थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन बच्ची के शव को छोड़ने वाले का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने यहां लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

कपड़े में लिपटा था शव

वीर भवन चुंगी निवासी विनोद खन्ना ने बताया कि वह राजीव कॉलोनी के पास स्थित श्मशान मुक्ति धाम में सेवक के रूप में काम कर रहा है। वह रविवार सुबह साढ़े नौ बजे श्मशान घाट में आया तो उसे गेट पर एक बच्ची का शव कपड़े में लिपटे देखा। बच्ची की आयु लगभग छह माह प्रतीत हो रही थी।

शव पर चोट के निशान नहीं थे। उसने पुलिस कंट्रोल रूप में कॉल की। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया। अब तक शव का छोड़ने वालों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम में बच्ची की मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

किला थाना पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बच्ची के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची की मौत के कारणों का पता चलेगा। श्मशान घाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम