पहले बड़े भाई की पिटाई की, अगले दिन कर दी छोटे भाई की हत्या

0
213
  • मलिक पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला दीपक नाम के युवक का शव
  • जीआरपी पुलिस और डायल 112 पर दी थी सूचना लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
  • अगर पुलिस कर देती करवाई तो नहीं होती दीपक की हत्या

 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले दीपक का शव मलिक पेट्रोल पंप के पास शव पड़ा मिला, जिसे क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई। वहीं मृतक के परिजनों ने महावीर कॉलोनी के रहने वाले मोनू और उसके परिवार पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मृतक दीपक के भाई सूरज ने बताया कि आरोपियों ने एक दिन पहले ही उनके साथ मारपीट की थी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। सूरज ने बताया कि उन्होंने मारपीट की शिकायत जीआरपी थाने में भी दी थी और मौके पर डायल 112 को भी बुलाया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि और उन्हें गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ गए।

सूरज ने हत्या के पीछे का कारण ऑटो चलाने को लेकर बताया। उन्होंने कहा कि जो आरोपी हैं वह ऑटो यूनियन के प्रधान है। वह पहले उनका ही ऑटो चलाता था, लेकिन जब उनके चाचा अपना ऑटो खरीद के ले आये तो वह अपने चाचा का ऑटो चलाने लगे तो इस बात से ही आरोपी रंजिश रखने लगे की ऑटो चलाओगे तो हमारा ही चलाओगे नहीं तो जान से मार देंगे। दीपक की मौत के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत शरीफ था। आरोपियों ने पहले बड़े बेटे की पिटाई की और अब छोटे बेटे की हत्या कर दी परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook