सुबह की सैर पर गया था युवक, शाम को कुंएं में मिली लाश Dead Body Found in Well

0
384
Dead Body Found in Well

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Dead Body Found in Well: नूंह शहर के खेड़ा ऊपर वार्ड नं- 12 निवासी अविवाहित व्यापारी नितेश नांगल पुत्र वेदप्रकाश सोमवार सुबह प्रतिदिन की तरह सुबह की सैर पर गया था कि पूरे दिन वापिस नहीं आने से परिवार सहित शहर के लोगों ने रिश्तेदारियों में ढूंढने के अलावा सोशल मीडिया पर उसका फोटो आदि वायरल कर लोगों से ढूंढने की अपील की लेकिन देर सांय उसकी लाश कुंडा वाले कुआ में मिलने पर सनसनी फैल गई और शहरवासी गमगीन माहौल में डूब गए।

युवक की मौत से परिवार सहित क्षेत्रवासी गमगीन Dead Body Found in Well

कुछ दिन पूर्व ही मृतक के नांगल परिवार ने अपनी दादी जी की याद में एक विशाल भण्डारा किया था सभी खुश थे लेकिन सोमवार को युवक की रहस्मय ढंग से हुई मौत से पूरा परिवार सहित क्षेत्रवासी गमगीन हो गए। इस बारे में नूंह शहर थाना प्रभारी का कहना है कि संबंधित युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और साथ ही कहा कि आगामी कार्रवाई को लेकर जांच अधिकारी मौके पर गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जांच पडताल के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद

Connect With Us : Twitter Facebook