- पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर की कार्यवाह
Aaj Samaj (आज समाज), Dead Body Found Hanging , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
दो दिन से घर से लापता लगभग 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव खेत में एक पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
दो दिन से घर से लापता युवक का खेत में पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे गांव चांगरोड के रहने वाले हैं। वे तीन भाई हैं सबसे बड़ा वह खुद है। उससे छोटा विकास तथा उससे छोटा 23 वर्षीय सनोज उर्फ कर्मजीत है।
वे गांव भोजावास में माल बटाई पर खेत लेकर वहां रहते है। उसका छोटा भाई सनोज दो दिन से घर से कहीं चला गया था। आज मंगलवार को सुबह लगभग 6-7 बजे उनके खेत के पास एक खेत में उसके भाई सनोज ने एक पेड़ से फांसी लगा रखी थी।
यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook