नहर में पंप हाउस के निकट बहता मिला व्यक्ति का शव

0
307
Friend absconding with 23 lakhs in Rohtak

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

क्षेत्र के गांव सुरजनवास के पास नहर पर बने पम्प हाउस के निकट सोमवार सुबह एक लगभग 38 वर्षीय व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला। बाद में शव की पहचान राजेश पुत्र जगदीप वासी गांव दुलोठ अहीर हालाबाद कुराहवटा रोड महेंद्रगढ़ के रूप में की गई। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश बीती 2 जुलाई से लापता था। आज सवेरे पंप हाउस के कर्मचारी जब अपना काम कर रहे थे तो उन्हें नहर में कोई शव बहता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।