Ambala News: अंबाला में घर पर मिली दंपती की लाश

0
201

Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला शहर के कमल विहार इलाके में पति-पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि महिला के परिजन कल शाम से महिला को फोन मिला रहे थे। जिसका कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसके बाद आज महिला के परिजन जब घर पहुंचे तो दरवाजे बाहर से बंद थे दीवार टापकर जब परिजन अंदर कमरों में दाखिल हुए तो घर के अंदर कमरे में पति-पत्नी के शव दिखाई दिए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीन आॅफ क्राइम की टीम को बुलाया गया है। मृतक महिला की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कल शाम करीब 8 बजे से फोन कर रहे थे जिसका रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। तो यहां पर आए और तब उन्हें पता चला कि घर में शव पड़े हैं और सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं।