मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। डिविलियर्स पहले ही इस साल आॅस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और अब ये बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल में भी वापसी के संकेत दे रहा है। डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। डिविलियर्स इन दिनों आॅस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ऐडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंटटर एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए वनडे खेलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं हमेशा खेलना पसंद करता हूं, ये कभी भी कोई दिक्कत नहीं रही। मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना चाहता था। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। डिविलियर्स को लगता है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर की अहम पदों पर नियुक्ति से देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा, मैं मार्क बाउचर, स्मिथ से बात करता रहता हूं। उम्मीद है कि ये सभी अच्छा काम करेंगे। हमारे बीच कुछ बातें हुई हैं। मुझे निश्चित तौर पर कुछ रन करने होंगे।