• मरीजो का रखरखाव व सुविधाओं और स्टाफ के ड्रेस कोड के दिए आवश्यक निर्देश*

Aaj Samaj (आज समाज), De-addiction Centre, करनाल,19 जनवरी, इशिका ठाकुर :
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा की नेतृत्व में जिला निरीक्षण कमेटी के सदस्य उप-सिविल सर्जन डॉ. सिम्मी कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, मनोचिकित्सक डा0 मनन गुप्ता, द्वारा धर्म अस्पताल, नशा मुक्ति केन्द्र, करनाल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा0 वैशाली शर्मा द्वारा धर्म अस्पताल, नशा मुक्ति केन्द्र, करनाल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की गई। स्टॉक रजिस्टर में दवाईयों के लेन-देन व ओ0पी0डी0 रजिस्टर की जांच की गई जो कि दुरुस्त पाया गया। वहां पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए गए कि मरीजों का वाईटल्स चैक कर इन्द्राज करना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त मरीजों को दाखिल करके उन्हें पौष्टिक खाना,मनोंरजन गतिविधियां व पुनर्वास सुविधाएं देने के निर्देश दिए। हाजिरी रजिस्टर को बैंक किया गया जिसमें सभी स्टाफ की क्वालिफिकेशन व डिग्री चेक की गई। वहां पर उपस्थित स्टाफ को ड्रेस कोड के लिए निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा डा0 रोहन कालडा से पूछा गया कि नशा मुक्ति केंद्र करनाल में कितने मरीजों ने नशा छोड़ दिया है। कितने लोगों को जॉब मिल गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक महीने में दो सफलता की कहानी बनाने के निर्देश दिए गए ताकि ये लोग अन्य लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने धर्म हस्पताल, नशा मुक्ति केंद्र करनाल गांव खेड़ी जाटान, गांव चन्द्राव में प्रत्येक महीने में दो कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook