Aaj Samaj (आज समाज),De-addiction Campaign, पानीपत : नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात कर इस अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस के बाद अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक करते हुए इस पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर टीमें बनाए। जो किसी ना किसी तरह का नशा करते हों। नशा करने वालों का इलाज नजदीकी सीएचसी या पीएचसी में कराएं। यही नहीं उन्हें काउंसलिंग के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस मिशन में दवा विक्रेताओं को भी जोड़ा जाएगा। दवा विक्रेता ऐसे लोगों की सूची तैयार करेंगे जो नशा करते हैं। इस अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थियों का ग्रुप भी बनाया जाएगा जो उन विद्यार्थियों की पहचान करेंगे जो नशा करते हैं।
9050891 508 टोल फ्री नंबर जारी किया
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान में काम करें क्योंकि पुलिस विभाग इस अभियान को अकेले सफल बनाने में सक्षम नहीं है इसमें सभी विभागों का तालमेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग नशा के कारोबार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के बारे में सूचना भी दे सकते हैं। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिसके लिए 9050891 508 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। हम सबको सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को सफल बनाना होगा तब कहीं जाकर हम नशा मुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं। बैठक में जिला न्याय वादी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा, जिला वन अधिकारी व विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।