Aaj Samaj (आज समाज), De-Addiction And Illegal Trade, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से चलाए जा रहे साप्ताहिक नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार दिवस कार्यक्रम का आज निजामपुर रोड़ स्थित बाल भवन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा के नोडल अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने की।कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने किया।

समाज को नशा मुक्त करने में युवाओं का योगदान जरूरी : विपिन शर्मा

इस मौके पर मुख्यातिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त करने में युवाओं का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं इस नशे की बुरी आदत से दूर रहना चाहिए साथ ही अपने आस-पास के लोगों व दोस्तों को भी नशे की बुरी आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि धूम्रपान के कारण नशा करने वाले व्यक्ति को फेफड़े से संबंधित बीमारियों का जोखिम रहता है। धूम्रपान से व्यक्ति को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा उनके फेफड़े धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगते हैं जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इस मौके पर केंद्र में दाखिल मरीजों को फल वितरित किए।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से एमईओ हेमन्त यादव ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हर दिन लोग नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में लोग नशे का प्रयोग शौक के तौर पर करते हैं और बाद में वह नशे के आदी हो जाते हैं। इसलिए हमें इस प्रकार के शौक से दूर ही रहना चाहिए। उन्होंने नशें को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने लोगों को नशा ना करने व लोगों को नशे से होने वाली बुराईयों व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश रंगा ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को दाखिल करके उनका निशुल्क ईलाज किया जाता है। नशे के आदि लोगों को इस केन्द्र का लाभ उठाना चाहिए। उन्होनें बताया कि केंद्र में गत वर्ष 2022-23 में 240 मरीज आए जिसमें 192 मरीजों ने दाखिल होकर ईलाज करवाया व 48 मरीजों ने बाहय् तौर/बिना दाखिला लिए ईलाज करवाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का समस्त स्टॉफ उपस्थित था

इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद आजीवन सदस्य जगराम कालिया, समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम शर्मा, परिवार परामर्श केन्द्र से परामर्शदाता हवा सिंह, तीरन्दाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा, परामर्शदाता जयपाल सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार, लेखाकार दिनेश कुमार व जिला बाल कल्याण परिषद व नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का समस्त स्टॉफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : पीड़ितों तक पहुंचे नि:शुल्क सेवाएं, नारायण सेवा संस्थान के शाखा प्रभारियों का सम्मेलन संपन्न

यह भी पढ़ें : Haryana Pran Vayu Devta Pension : हरियाणा में अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जुलाई से शुरू होंगे आवेदन : वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर

Connect With Us: Twitter Facebook