​FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ) SANDEEP PARASHAR : बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस के साइबर व अन्य थानों में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए लघु सचिवालय सेक्टर 12 में वर्कशॉप का आयोजन किया गया, वर्कशॉप के दौरान डीसीपी साइबर क्राइम जसलीन कौर द्वारा साइबर अपराध के मामलों में अनुसंधान की आधुनिक तकनीकों के बारे में पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन सुविधाओं के साथ-साथ साइबर अपराध भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसमें साइबर अपराधी साइबर ठगी करने के नए-नए तरीके अपनाते हैं और जागरूकता के अभाव में आमजन साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी दी जाती है परंतु फिर भी बहुत से व्यक्ति लालच में आकर साइबर अपराधियों के बिछाए जाल में फंस जाते हैं और साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए डीसीपी साइबर द्वारा अनुसंधान अधिकारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जाने वाली साइबर तकनीक के बारे में जानकारी देकर अंकुश लगाने तथा साइबर अपराधियों पर कारगर प्रहार करने के तरीकों के बारे में अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।