लुधियाना : डीसी ने दाना मंडी सलेम टाबरी का किया दौरा

0
620

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने मंगलवार को उपमंडल मैजिस्ट्रेटों (एसडीएमज) को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में अनाज मंडियों का रोजाना दौरा करें, ताकि धान की निर्विघ्न और सुचारू खरीद को यकीनी बनाया जा सके। मंडियों में धान की खरीद के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने सलेम टाबरी अनाज मंडी में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, डीएमओ दविंदर सिंह, डीएफएससी हरवीन कौर आदि भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।उन्होंने अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि धान का एक-एक दाना खरीदा जाए और बिना किसी देरी के उठाया जाए। उन्होंने बताया कि आज तक लुधियाना की अनाज मंडियों में जहां 11886 टन धान की आमद हो चुकी है, वही किसानों को 4.20 करोड रुपए की अदायगी भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अनाज की लिफ्टिंग के लिए भी सर्वोत्तम यतन किए जाने चाहिए और राज्य सरकार खरीद के 48 घंटों के अंदर धान की लिफ्टिंग के लिए पहले ही एक प्रभावशाली विधि तैयार कर चुकी है। जिलाधीश ने कहा कि किसानों को अनाज की अदायगी भी एक निर्धारित समय के अंदर की जाए, ताकि उनको अनाज मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिए किसी किस्म की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। किसानों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने खरीद कार्यों के बारे में पूछा और कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर खुलकर बताया जाए, ताकि उसका तुरंत निपटारा किया जा सके।