DC Visited City Police Station: उपायुक्त ने किया सिटी थाने का दौरा

0
362
DC Visited City Police Station

रोजनामचा सहित अन्य रजिस्टर का किया अवलोकन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

DC Visited City Police Station: उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज सिटी थाना महेंद्रगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने निगरानी रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, रोजनामचा व 17 नंबर रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने मालखाना का निरीक्षण किया तथा वहां पर रखे सामान की जानकारी ली।

मालखाना में व्यवस्थित ढंग से सामान रखने पर कर्मचारी की प्रशंसा की

मालखाना में व्यवस्थित ढंग से सामान रखने पर कर्मचारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित ढंग से रखे सामान को जहां एक तरफ देखने में अच्छा लगता है व आवश्यकता पड़ने पर सामान को आसानी से निकाला जा सकता है। उन्होंने राइफल की सफाई कर रहे कर्मचारियों से राइफल के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने आमजन की शिकायतों को दूर करने की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। इस मौके पर एसडीएम दिनेश भी साथ थे।

Read Also: Toxic smoke emanating from Wonder Cement’s factory: वंडर सीमेंट की फैक्ट्री से निकलता जहरीला धुआं, बंजर होती निम्बाहेड़ा की जमीन

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : TwitterFacebook