DC Visit Regarding Management Of Drainage In Village Ramda : उपायुक्त ने गांव रामडा में जल निकासी के प्रबंधन को लेकर किया दौरा  

0
253
DC Visit Regarding Management Of Drainage In Village Ramda
DC Visit Regarding Management Of Drainage In Village Ramda
Aaj Samaj (आज समाज),DC Visit Regarding Management Of Drainage In Village Ramda,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को एसडीएम समालखा अमित कुमार के साथ गांव रामडा में जल निकासी के प्रबंधन को लेकर दौरा किया और मौके पर ही सडक़ से गाद निकलवाई। उपायुक्त ने बताया कि जमुना तलहटी से लगते गांव रामड़ा में यमुना का पानी उतरने के बाद जल निकासी की समस्या आई है इसी को लेकर गांव का दौरा किया गया था, उन्होंने इस बाबत मौके पर ही पंप लगवाकर पानी निकलवाया। इस दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्वों में गाद को निकालने का विरोध भी किया, जिस पर उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा और गाद निकलवाई गई। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि यमुना में बाढ़ आने के बाद पानी उतर गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी हुई मेडिकल चेक अप कैंप के निर्देश दिए गए हैं और कैंप लगाए जा रहे हैं।