- कार्यालय और शौचालय की सफाई व्यवस्था को देख नाराज हुए डीसी
- आठ सफाई कर्मियों को चार्जशीट करने और दो कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी काटने के भी दिए निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पानीपत के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। बदहाल सफाई व्यवस्था को देखकर डीसी ने न केवल अधिकारियों को खूब सुनाई बल्कि कार्यालय के अनुपस्थित दो असिस्टेंट कमलेश और बिजेंदर की एक दिन की सैलरी काटने के भी निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने शौचालय की बदहाल व्यवस्था को देख कार्यालय के सभी आठ सफाई कर्मचारियों को चार्जशीट करने के भी निर्देश दिए।
कार्यालय में आठ सफाई कर्मचारी होते हुए भी सफाई व्यवस्था बदहाल
डीसी ने बदहाल शौचालय की व्यवस्था और पड़ी हुई गंदगी के लिए उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कार्यालय में आठ सफाई कर्मचारी होते हुए भी सफाई व्यवस्था बदहाल है, पानी की टोंटियां टपक रही हैं। भविष्य में ऐसा नजर नहीं आना चाहिए उन्होंने अग्निशमन उपकरणों पर अंकित तिथि को भी चेक किया जो की ठीक थी। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे 15 मार्च के बाद दोबारा इस बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करेंगे। तब तक बिल्डिंग पर पेंट करवाना, लटकी हुई तारों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सभी सीसीटीवी दोबारा चेक करवाएं कि सभी चालू हालत में हैं या नहीं। यही नहीं दीवारों पर चस्पा किए गए विभिन्न पोस्टर और कागजों को भी तुरंत प्रभाव से हटाए। उन्होंने कार्यालय में पड़ी पुरानी चीजों की नियम अनुसार बोली करवाने के भी निर्देश दिए और कहा कि इन्हें यहां से हटवाएं।उन्होंने कहा कि कार्यालय में जो भी वाटर कूलर लगे हुए हैं उनका हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर इन पर लगाया जाए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आगंतुकों के लिए बनाए गए कैबिन में 9 से 5 बजे तक बैठना सुनिश्चित करें
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि कार्यालय में जब भी आगंतुक आते हैं तो वे संबंधित कर्मचारियों से अपने काम के बारे में जानकारी लेते हैं इसलिए बनाए गए इंक्वारी कैबिन में 9 से 5 तक कर्मचारी बैठता सुनिश्चित करें और आगंतुकों के साथ भद्रता के साथ पेश आएं। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के बेसमेंट का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर खड़े किए जाने वाले वाहनों में जो भी कंडम वाहन खड़े हैं उन्हें सही स्थान पर खड़े करवाएं और पार्किंग के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाएं। इस मौके पर डीटीपी प्रवीण चौहान और डीटीपी सुनील आंतिल के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारियों भी उपस्थित रहे।