Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तहसील/उप तहसील के प्रस्तावित कलैक्टर रेट वर्ष 2024 (1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024) का निर्धारण करने हेतु आम नागरिकों से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किए जाने हैं। जिसमें दिनांक 25 नवम्बर 2023 से आम नागरिक जिला पानीपत के पोर्टल एचटीटीपीएस://पानीपतडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध प्रस्तावित कलैक्टर रेट पर 7 दिसम्बर 2023 तक अपने आपत्ति/सुझाव ई-मेल के माध्यम से डीसीपीएनपीऐटदारेटएचआरवाईडॉटएनआईसीडॉटइन पर एवं लिखित में पत्र के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय तथा सम्बंधित तहसील/उप-तहसील कार्यालय में भेज सकते हैं। 7 दिसम्बर 2023 के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति/सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा और प्राप्त सभी आपत्ति/सुझाव का निपटान 17 दिसम्बर 2023 तक कर दिया जाएगा।

 

Connect With Us: Twitter Facebook