DC Virendra Kumar Dahiya ने लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल से लेकर पांचवें तल तक दौरा कर निरीक्षण किया 

0
402
DC Virendra Kumar Dahiya
सफाई व्यवस्था का जायजा लेते उपायुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल से लेकर पांचवें तल तक दौरा कर निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर नगराधीश राजेश सोनी को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और सभी तलों पर जो-जो नोडल अधिकारी लगाए गए हैं, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से विशेष हिदायतें जारी करें कि लघु सचिवालय में सफाई का विशेष ख्याल रखें और समय-समय पर अपने तल का दौरा कर रिपोर्ट दें। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिन-जिन विभागों में कण्डम सामान पड़ा है। उनकी नियमानुसार बोली करवाकर कण्डम करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।

Connect With Us: Twitter Facebook