Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को मडलौडा में आयोजित कार्यक्रम में वीरों का वंदन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा कि जिला भर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आमजन के हृदय में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले सेनानियों के प्रति सम्मान व प्रेम बड़ा है। उन्होंने मिट्टी को नमन करते हुए वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर रहा है। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने, समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृद्घ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्यों को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण की शपथ भी ली जा रही है। उन्होंने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी ताराचंद के परिजनों में कैप्टन श्यामलाल, पूर्व सैनिकों में बलवान सिंह, बलबीर सिंह, राजपाल, प्रेम सिंह, दयानंद को भी सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : BPL Card : बीपीएल कार्ड धारकों की दो श्रेणियाँ बनाकर सरकार ने किया भद्दा मजाक:त्रिलोचन सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook