Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : गीता कॉलोनी में बारिश के बाद सीवर के जाम हो जाने के बाद की स्थिति को देखते हुए कॉलोनी वासियों के आग्रह पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल व जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया के साथ कॉलोनी का जायजा लिया व निगम के अधिकारियों को सीवरों की सफाई नियमित रूप से करवाने के दिशा-निर्देश दिए। निगम के अधिकारियों ने कॉलोनी में तुरंत प्रभाव से सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए पानी की निकासी का कार्य प्रारंभ किया।
- गीता कॉलोनी में रूके सीवरों पर उपायुक्त ने तत्परता से लिया संज्ञान
- नागरिकों से किया आह्वान, 11 से 1 बजे के बीच प्रशासन के सामने रखें अपनी समस्याएं
- उपायुक्त ने निगम अधिकारियों को जलभराव वाली कॉलोनियों में पानी की निकासी कराने के शीघ्रता से दिए निर्देश
शहर की साफ-सफाई में किसी भी तरह का समझौता नहीं
उपयुक्त ने बताया कि यह क्षेत्र निगम के अंतर्गत आता है। इसमें जो लोग कोताही बरतते हैं व कचरे का निस्तारण नहीं करते पहले उन्हें सूचित करें व जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएं। शहर की साफ-सफाई में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। उपायुक्त ने कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर फैले कचरे के ढेर को देखकर कर्मचारियों पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह से सफाई के अभाव में अनेक प्रकार की बीमारियों के फैलने की संभावना इस मौसम में बढ़ जाती है। इस दौरान बहुत ही सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को चेताया कि वे इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करें, क्योंकि वे इस कार्य को लेकर गंभीर हैं व जल्दी ही वे एक बार फिर इस स्थान का निरीक्षण करेंगे।
शहर को देखना चाहते हैं साफ-सफाई व रोग मुक्त
उपयुक्त ने बताया कि वे शहर को साफ-सफाई व रोग मुक्त देखना चाहते हैं। शहर के नागरिक जहां पर भी गंदगी व पानी की समस्या देखते हैं उसके संदर्भ में वे उन्हें व्हाट्सएप के जरिए लोकेशन भेजकर सूचित कर सकते हैं। प्रशासन उनकी सूचना पर संज्ञान लेगा व उसका समाधान करेगा। उपायुक्त ने बताया कि वे अपने कार्यालय में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक रोजाना खुला जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उनका हल भी निकालते हैं। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, निगम के अधीक्षक अभियंता राजेश कौशिक के अलावा कॉलोनी के अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।