Aaj Samaj (आज समाज),DC Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : लोगों तक पहुंचने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिले में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की और अगले कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि हरियाणा उदय के तहत अगला जनसंवाद कार्यक्रम समालखा नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भापरा में 19 जुलाई को होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों के तहत यह जनसंवाद कार्यक्रम भापरा गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ मा. विद्यालय में होगा।
समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम सरकार ने लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तय किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता की कोई शिकायत बिना सुनवाई के ना रहे। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगरपालिका के अध्यक्ष अशोक कुच्छल, नगरपालिका समालखा के अधिकारी और नेशले कम्पनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं