DC Virendra Dahiya ने धर्म पत्नी आरती दहिया सहित तीज उत्सव में लिया भाग

0
285
  • त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत : डीसी
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया में बुधवार को धर्मपत्नी आरती दहिया सहित समालखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापरा में आयोजित तीज उत्सव में शिरकत की और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि तीज-त्यौहारों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। भारत देश में त्यौहारों को मौसमों के अनुसार बनाया गया है। इन त्यौहारों का हमारे जीवन से गहरा ताल्लुक है। त्यौहारों के माध्यम से पूरे परिवार और समाज को एकसूत्र में बांधने और संगठित करने का काम भी किया जाता है। भाई द्वारा तीज के अवसर पर कोथली देने का रिवाज हमारे समाज की परम्पराओं में से मुख्य रही है। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा सहित शिक्षा विभाग व महिला एवम बाल विकास विभाग की ओर से लोक गीत भी प्रस्तुत किए गए। विभिन्न छात्राओं ने हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उत्सव का माहौल बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook