आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने शनिवार को जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और उनमें गति लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवाह स्थित नए बस स्टैंड परिसर का भी दौरा किया और कहा कि काम मे तेजी लाएं। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में खाली स्थान पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने बस स्टैंड में बसों की एंट्री और एग्जिट के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
काला आम्ब परिसर का होगा विस्तारीकरण
डीसी सुशील सारवान ने बीडीपीओ पूनम चंदा के साथ स्थानीय काला आंब परिसर के विस्तारीकरण को लेकर भी स्थल का मौका मुआयना किया और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम समालखा अश्वनी मालिक, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : दिव्यांगता को ताकत बना बढ़ाये कदम किया मुकाम हासिल