डीसी ने लिया नामांकन कार्य का जायजा

0
378
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने आज अटेली बीडीपीओ कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया का  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीसी ने बताया कि 19 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नामांकन कर दाखिल करने आने वाले उम्मीदवार को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्हें सभी प्रकार के कागजात की जानकारी पहले से ही दें। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।