नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूरा कराएं।
डीसी ने कहा कि अधिकारी बड़े प्रोजेक्ट का समय-समय पर फील्ड में जाकर निरीक्षण करें। सीएम अनाउंसमेंट के तहत होने वाले कार्यो की हर स्टैप की रिपोर्ट अपडेट कराएं ताकि मुख्यालय पर सही जानकारी रहे।
मांदी से आकोदा तक शेष बचे स्टेट हाइवे के संबंध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इस रोड़ को बनाने के लिए संबंधित एजेंसी ने मशीनें स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी सड़कों पर सफेद पट्टी आदि लगाने का काम जल्द पूरा कराएं। स्पीड ब्रेकर पर पट्टी लगवाएं ताकि दुर्घटना ना हो। उन्होंने कहा कि सड़कों की साइड में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को तुरंत हटाया जाए। कई जगह कई महीनों से वाहन पड़े हुए हैं। ऐसे वाहनों को पुलिस अपनी कार्रवाई करके उन्हें हटवाए। वहीं अगर सड़कों पर भी कोई सामान पड़ा है तो उसे भी हटवाया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को फिर से निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे मनाए और आम नागरिक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाए। अभी भी डेंगू का सीजन है ऐसे में पूरी सावधानी बरती जाए।
सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को हर रोज अपने लॉगिन में देखें। इसके बाद समय रहते एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजी जाए। सीएम विंडो आम नागरिकों की शिकायतें दूर करने का एक अच्छा प्लेटफार्म है।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर आदि लगाकर नुकसान पहुंचाने वाले नागरिकों के खिलाफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट का मामला दर्ज कराएं।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
साइबर क्राइम के संबंध में डीसी ने आम नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे पूरी सावधानी बरतें। अगर कोई साइबर क्राइम होता है तो अभी तुरंत नारनौल की पुलिस लाइन में बनाए गए साइबर क्राईम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए आम नागरिकों को जागरूक होना होगा। अगर बैंक से उनकी जानकारी के बिना कोई रकम निकलती है तो तुरंत 1930 पर फोन करें।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पटीकरा में चिकित्सा शिविर आयोजित
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…