डीसी ने जिला जेल में बंदी महिलाओं और बच्चों से ली जानकारी

0
520
DC Shyam Lal Poonia
DC Shyam Lal Poonia

झज्जर (संजीत खन्ना) डीसी श्याम लाल पूनिया शुक्रवार की सुबह 6 बजे शहर की सड़कों सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने फील्ड में उतरे। डीसी ने मोटरसाइकिल पर सवार हो, शहर की सफाई व्यवस्था एवं सड़कों की स्थिति का जायजा स्वयं लिया। इतना ही नहीं डीसी ने जिला की ड्रेन व अन्य बरसाती नालों का बगैर किसी पूर्व सूचना के मुआयना किया। डीसी ने गाइडेंस के लिए अपने साथ एक स्थानीय कर्मचारी को साथ लिया और शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से निकल रही ड्रेन व अन्य जल निकासी प्रबंधों की व्यवस्था को नोट करवाया। डीसी पूनिया के इस औचक निरीक्षण की सूचना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

डीसी ने ड्रेन व जल निकासी प्रबंधों को और बेहतर ढंग से करने के लिए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर आदेश दिए। गौरतलब है कि झज्जर जिला में बरसात के दौरान जल निकासी प्रबंधों में सफाई कार्य मनरेगा व विभागीय स्तर पर करवाया जा रहा है। बरसात के दौरान झज्जर शहरी क्षेत्र को किसी भी प्रकार से जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए डीसी ने झज्जर लिंक ड्रेन का मुआयना करते हुए निकाली जा रही जलखुंभी के कार्य को और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। डीसी पूनिया जिला वासियों की सुविधा व सेवा के भाव को प्राथमिकता देते हुए अपनी बाइक पर सवार हो जब फील्ड में निकले तो ड्रेन किनारे हर पहलू का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया। हेलमेट व मास्क पहनकर फील्ड में उतरे डीसी ने शहरी क्षेत्र में बाइक पर सवार हो आमजन को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही बाढ़ राहत प्रबंधों का जायजा ड्रेन व नहरों के किनारे पहुंचकर लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।