नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में स्वच्छ त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करवाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं ईआरओ की बैठक ली।
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधि निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्तर एजेंटों की नियुक्ति की सूची संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को उपलब्ध करवा दें ताकि स्वस्थ त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आगामी 19 व 20 नवम्बर एवं 3 व 4 दिसम्बर शनिवार एवं रविवार को सुबह 9 से सांय 5 बजे तक विशेष अभियान के तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर वोट बनाने का कार्य करेंगे। इस अभियान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय नारनौल के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस पात्र व्यक्ति अथवा महिला जिसकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है वह अपना वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर दे सकता है। जिनका वोट हटाया जाना है उसके लिए फार्म नंबर 7 भरकर देगा। इसके अलावा शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग मतदान स्तर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मतदान स्तर अधिकारी जिस मतदान केंद्र के लिए नियुक्त किया गया है वह उस क्षेत्र की मतदाता सूची का संरक्षक है। मतदाता सूची शुद्धि व त्रुटि रहित तैयार हो, इसलिए सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि वह प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदान केंद्र पर अपने दल का एक-एक मतदान स्तर एजेंट मतदान केंद्र के लिए नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि वह उसी मतदान केंद्र क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए व उसके पास मतदाता पहचान पत्र भी होना आवश्यक है। मतदान स्तर एजेंट मतदान स्तर अधिकारी से मिलकर मतदाता सूची में दर्ज अपात्र मतदाताओं का नाम हटवाने, पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाने, अशुद दर्ज विवरणों को शुद्ध करवाने में आवश्यक सहयोग करें ताकि शुद्ध स्वच्छ मतदाता सूची तैयार हो सकें।
डीसी ने आम जनता से आह्वान किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाने में बीएलओ का सहयोग करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डा. मंगल सैन, नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर के अलावा कांग्रेस पार्टी से सुरेंद्र नंबरदार, बसपा से अशोक प्रधान व अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ये भी पढ़े: कालबा में नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर आयोजित
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…